Breaking News

श्मशान घाट की चार दिन में ही बिजली कटने पर सपा ने योगी सरकार पर कसा तंज :चार दिन में ही मुख्यमंत्री जी के विकास की बत्ती गुल

 



ए कुमार

लखनऊ ।। बिजली विभाग द्वारा गोरखपुर में अभी चार दिन पहले सीएम योगी द्वारा शुभरम्भित किये गये श्मशान घाट की बिजली को काटने की घटना पर अपने ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए सरकार के विकास के दावे को कटघरे में खड़ा किया है । सपा ने नसीहत देते हुए कहा है कि विज्ञापन के विकास की दुनिया से सरकार को बाहर निकल कर जमीन पर विकास करना चाहिए । 

सपा ने कहा है कि बिजली विभाग ने  वीवीआईपी जिले गोरखपुर में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित गुरु गोरक्षनाथ घाट और रामघाट की बिजली को चार दिन में ही काटने की घटना बेहद शर्मनाक है । सरकार को चाहिये कि विज्ञापनों के माध्यम से विकास के बड़े बड़े दावे करने की अपेक्षा धरातल पर विकास का कार्य कराये जिससे विकास का आधार मजबूत होगा। सपा ने यह बात अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये कही है । साथ ही यह भी कहा है कि बिजली कट जाने से अंधेरा होने के चलते पर्यटक गुरु गोरक्षनाथ घाट व रामघाट से लौट रहे है ।