Breaking News

नदी में डूबने से युवक की मौत

 



नरही(बलिया) थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुलहड़िया निवासी अजीत साहनी(19 )पुत्र स्व.शिवजी साहनी की नदी में डूबने से मौत हो गई।शनिवार के दिन अपने साथियों के साथ गांव के सामने ही वह नदी में स्नान करने गया था। अचानक गहरे पानी में चला गया।और डूबने लगा।साथ के लड़के जब तक कुछ समझ पाते गहरे पानी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में जाल डालकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि अजीत के पिता की मृत्यु भी 11 महीने पहले ट्रेन दुर्घटना में हो गई थी। चार बहनों के बीच यही एक भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है। जबकि तीन बहने अभी छोटी है। नदी में डूबने से हुई मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मां सहित तीन बहनों की जिम्मेदारी इसी के कंधे पर थी।