Breaking News

मार्च में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने का रास्ता हुआ साफ



ए कुमार

लखनऊ ।।

- यूपी में मार्च में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। 

- योगी कैबिनेट ने पंचायतों के आरक्षण की नियमावली पर मुहर लगा दी है। 

- जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएगा।

- आज कबिनेट बाई सरकुलेशन के ज़रिए 12 प्रस्तावों को मिली है मंज़ूरी ।

बाई सरकुलेशन कैबिनेट में 12 प्रस्ताव पर लगी मुहर पंचायत चुनाव के आरक्षण ,नगर विकास के कई बड़े प्रस्ताव भी हुए पारित योगी सरकार की पहली कैबिनेट हुई बाई सरकुलेशन