कुलपति ने बढ़ाया कैडेटों का हौसला
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया ।। 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया द्वारा आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक शिविर प्रशिक्षण सी ए टी सी 295 टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के परिसर में चल रहा है! शिविर के तीसरे दिन दिन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सुश्री कल्पलता पांडेय का आगमन शिविर में हुआ! कैंप कमांडेंट कर्नल डी एस मलिक, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय ने शिविर में उनका स्वागत किया! इसके पश्चात एन सी सी कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया! वाइस चांसलर महोदया ने शिविर में संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखा! कैडेटों के उत्साह और अनुशासन को देखकर वह काफी खुश थी तथा अपने संबोधन में कैडेटों की हौसला अफजाई की !उनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत भी किया गया !उन्होंने कहा कि एन सी सी के कैडेट संकट के समय में हमेशा आगे बढ़कर देश और समाज की सेवा करते हैं! कोरोना काल में 93 बटालियन के एनसीसी कैडेट सोशल डिस्टेंसिंग कराने के लिए विभिन्न बैंकों की शाखाओं पर अपना योगदान दे रहे थे! इस अवसर पर मेजर अरविंद्र नेत्र पांडेय , लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट रवि पासवान ट्रेनिंग जे सी ओ जीवन एवं अन्य पी.आई एवं सिविल स्टाफ मौजूद रहे!