Breaking News

जनता की ख्वाहिश हुई पूरी,उधरन बाजार से वाराणसी के लिये बस सेवा शुरू



बृजेश सिंह

भीमपुरा (बलिया) ।। जनता द्वारा बहुत दिनों से की जा रही वाराणसी के लिये बस सेवा की मांग सोमवार को पूरी हुई है ।सोमवार को  11 बजकर 30 मिनट पर एक सरकारी बस का संचालन शुरू किया गया जो उधरन बाजार से चल कर वाराणसी तक जाएगी । एआरएम बेल्थरा रोड के द्वारा उक्त बस का संचालन उधरन बाजार से किया गया। जनता की मांग को पूरा करते हुए बस के संचालन के लिये एआरएम को वरिष्ठ सपा नेता बीरेंद्र यादव रामपुरी ने स्मृति चिन्ह देकर तो समाजसेवी सुरेंद्र नाथ पांडेय द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । बस ड्राइवर तारकेश्वर पांडेय को डॉ सत्यनारायन चौरसिया ने अंग वस्त्र भेंट किया । बस परिचालक  अश्वनी दुबे को मोहम्मद सगीर ने अंग वस्त्र भेंट किया।

 बता दे कि सपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी बीरेंद्र यादव रामपुरी के अथक प्रयास से उक्त बस का संचालन हुआ है । यह बस उधरन बाजार से भीमपुरा रतनपुरा मऊ गाजीपुर होते हुए वाराणसी तक जाएगी। इस अवसर पर डॉ महातम यादव , डॉ सत्यनारायन, डॉ सुग्गन यादव ,डॉ लल्लन यादव,राजेश ठाकुर ,पप्पू प्रधान , संजय पंथी ,शशिकांत सिंह , पूर्नवाशी , सुरेश शर्मा , एवं हरवंश यादव आदि उपस्थित रहे।