Breaking News

एनडीआरएफ,एडीआरएफ के शहीद जवानों के परिजनों का हुआ सम्मान




वाराणसी ।। अर्पित फाउंडेशन वाराणसी, शोतोकान कराते डो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान समारोह पिछले 16 फरवरी को स्वतंत्रता भवन बीएचयू वाराणसी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने ऑनलाइन दिल्ली से किया ।


सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ों बालिकाएं कराटे  खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत  आत्मरक्षा का प्रदर्शन तथा अन्य कई  स्कूलों के बच्चों ने योगा , देश भक्ति गाना पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रस्तुति दी ।

वीर शहीद सपूतों के परिवारों के समेत कराटे, किक बॉक्सिंग, जूड़ो एथलेटिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर रमेश भटनागर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक ने किया ।  इस अवसर पर  आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन, कराटे के अध्यक्ष  कंचन गुप्ता, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक अवधेश सिंह ,विजय भारद्वाज कराटे के अंतर्राष्ट्रीय कोच आशीष भारद्वाज, नेशनल कोच दिनेश भारद्वाज, स्टेट कोच  मंजय गुप्ता ,विक्रम गुप्ता मनीष मौर्य अकाश मौर्य रोशन यादव आदि उपस्थित थे  ।