Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,निजी हॉस्पिटल का किया शुभारंभ



  ए कुमार

गोरखपुर ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर स्थित निजी हॉस्पिटल  का आज शुभारंभ किया ।

इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने के बाद वे ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया।  

गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गुरुवार को सीएम योगी चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे उनके वहां पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के लखनऊ से ही वर्चुअल तौर पर कार्यक्रम से जुड़ने की सूचना है। पहले राज्यपाल के भी गोरखपुर आने की सूचना थी, मगर उनका कार्यक्रम बदल गया।

वंदेमातरम गायन का वीडियो अपलोड कर गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की मुहिम में मुख्यमंत्री भी अपनी सहभागिता निभाएंगे। वह कार्यक्रम स्थल से वंदेमातरम का गायन करेंगे, जिसका वीडियो अपलोड किया जाएगा।