इंटरनेशनल पहलवान रिंकू सिंह राजपूत ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था
ए कुमार
वाराणसी ।। WWE के पहलवान रिंकू सिंह राजपूत ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी है ।
मूल रूप से भदोही गोपीगंज क्षेत्र के होलपुर गांव निवासी रिंकू राजपूत ने पिछले दिनों अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई के फाइनल मुकाबले में वालीबुड वायस के खिलाड़ी जिन्दर महल / सुनील सिंह / समीर सिंह को पराजित किया था ।
इनके पिता ब्रह्मदीन सिंह ट्रक ड्राइवर हैं रिंकू सिंह बेसबॉल खिलाड़ी रहे। उन्होंने अमेरिका में भारत की ओर से १० साल तक बेसबॉल खेला हैं।
रिंकू सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ बेसबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं। रिंकू रिंग में कुश्ती लड़ते है। रिंकू सिंह का चयन जनवरी २०१८ में एक और भारतीय डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान सौरव गुर्जर के साथ दुबई में आयोजित डब्ल्यूडब्ल्यूई ट्राईआउट में हुआ था ।।