जाते जाते विदाई समारोह में सबको रुला गये योगेन्द्र सिंह
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड बलिया ।।
अब ना मैं हूं ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...”
यह वाक्या कहानी नही बल्कि हकीकत है और यह सटीक बैठा है उभांव थाने के निवर्तमान थानाध्यक्ष (अब थानाध्यक्ष नरही) योगेन्द्र बहादुर सिंह पर । यह देखने को तब मिला जब मंगलवार को थाने के स्टाफ और मानिंद लोगो द्वारा विदाई दी गयी । विदाई का क्षण तब मार्मिक व योगेन्द्र सिंह की अपने मातहतों व स्थानीय लोगो के बीच कितनी लोकप्रियता थी,हो गया जब योगेन्द्र सिंह के गाड़ी पर बैठते ही महिला सिपाही रोने लगी, साथ ही अन्य की भी आंखे नम हो गयी । योगेन्द्र सिंह खुद आंसुओ से सराबोर होते हुए भी इनको चुप कराते रहे ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जिले स्तर पर थाना प्रभारियों के किये गए स्थानांतरण के बाद उभाव थाने के इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह का नरही के लिए स्थानांतरण हो गया । थाना के सिपाहियों द्वारा मंगलवार को फूल मालाओं से लादकर गाजे बाजे के साथ श्री सिंह को भावभीनी विदाई दी । वही नवागत इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने सोमवार को ही पदभार ग्रहण कर लिया। अपने सरल व मित्रवत व्यवहार से सभी पुलिस कर्मियों और लोगो को इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह रुला गये। पुलिस कर्मियों और लोगो ने इंस्पेक्टर सिंह को फूल मालाओं से लादकर लगभग 500 मीटर कन्धे पर बैठाकर थाने गेट से बाहर उभाव थाना तिराहे तक लाकर उन्हें गाड़ी में बैठाकर ससम्मान विदा किया। उनके जाते समय महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, दिवान, दरोगा व राजनीतिक, सामाजिक तथा सैकड़ो लोग मायूस दिखे । महिला कांस्टेबल फफक- फफक कर रोती दिखी। बता दे कि इंस्पेक्टर सिंह बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के थे। मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के होने के कारण वे जनता के बीच अपनी पहचान बना चुके थे। कोई भी जनता की समस्या हो,उसको बहुत ही आसानी से सुलझा देते थे।
विदाई समारोह के दौरान श्री सिंह ने कहा कि यहाँ हमारे लगभग 20 माह के कार्यकाल में हमारे सहकर्मियों ने बखूबी के साथ काम किया। साथ ही क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान दिया उसे कभी नही भूल पाऊंगा। यहाँ के कर्मचारियों और लोगो की यादें हमेशा हमारे हृदय में बनी रहेगी। उन्होंने अश्रुपूरित होते हुए कहा कि नौकरी में स्थानांतरण तो एक नियम है । इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जाने से पूर्व नवागत इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया। विदाई के चौकी इंचार्ज सीयर आरके सिंह, सब इंस्पेक्टर बीरबल यादव, महिला कांस्टेबल आराधना पाण्डेय, अर्चना, रीना , सब इंस्पेक्टर रणविजय सिंह, दिलीप सिंह , इंद्रप्रताप सिंह, अब्दुल रहमान, सुमेर सिंह, आनन्द मिश्र भोलू, सोनू फरसाटारी, इमरोज, नदीम, भुवाल सिंह, मोनू गुप्ता , दीपक गुप्ता, प्रशांत जायसवाल मन्टू, जमील भाई, अमित, पिक्की वर्मा, जनार्दन सिंह यादव, दीपक सिंह, प्रमोद सिंह, प्रादुम्मन सिंह, राधेश्याम सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।