ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह का हत्यारा गिरधारी एनकाउंटर में ढेर
ए कुमार
लखनऊ ।। पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह (Ajeet Singh Murder Case) की सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया (Shooter Girdhari) को पुलिस (Police) ने सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया । बता दे कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सुबह करीब 3 बजे विभूति खंड पुलिस अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे को बरामद करने के लिए गिरधारी को विभूति खंड के खरगापुर इलाके की तरफ ले जा रही थी ।
अभी खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम गाड़ी से उतर ही रही थी कि मजबूत शरीर के गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे एसआई अख़्तर ज़मीन पर गिर गए और गिरधारी उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा । भाग रहे गिरधारी को जब पुलिस टीम ने रुकने की चेतावनी दी तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा,जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही करते हुए मोर्चा खोलकर फायरिंग की जिसमे गिरधारी घायल हो गया । पुलिस टीम ने इसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के नेतृत्व में यह बड़ा एनकाउंटर हुआ है ।