हेड,हार्ट,हैंड : तीनो के अनुशासनात्मक तालमेल,सफलता की गारंटी :गिरिजेश दत्त शुक्ल
दुबेछपरा बलिया ।। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के सप्त दिवसीय( स्वच्छता व सामाजिक जागरूकता ) शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरिजेश दत्त शुक्ल ने कहा कि जब तक हेड हार्ट व हैंड ,तीनो का अनुशासनात्मक संयोजन नही होगा ,तब तक किसी भी कार्य में सफलता मिलना असंभव है । स्वयं सेवियों को सामाजिक कार्य करते वक्त इस बात का हर समय ध्यान रखना जरूरी है।
कहा कि किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले उस कार्य के विषय मे विचार करे,तत्पश्चात दिल से पूंछे कि इस कार्य की समाजहित व राष्ट्रहित में कितनी उपयोगिता है । जब हेड व हार्ट आपको करने की इजाजत दे, तभी हाथों को उस कार्य के करने के निमित्त आगे बढ़ाएं, सफलता व सम्मान दोनों निश्चित मिलेगा ।
बता दे कि मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा, बलिया में चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन समापन के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित स्वतन्त्रता सेनानी पंडित अमरनाथ मिश्र की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वयं सेवियों द्वारा स्वच्छता एवं रोपित पौधों को सिंचित किया गया।तदुपरान्त पड़ाव स्थल प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर/उदई छपरा में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णानंद इंटर कालेज दुबेछपरा के प्रधानाचार्य श्री गिरिजेश दत्त शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि द्वय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम बाबू और श्री स्वामीनाथ तिवारी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ।इसके बाद महाराज सुहेलदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई।स्वयंसेवको द्वारा सरस्वती गीत,स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। स्वयं सेवी रंजना वर्मा ने सेवायोजना के अब तक तिथिवार किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने समापन के अवसर पर स्वयंसेवियों के हेड,हार्ट और हैंड में तालमेल पर जोर देते हुए अनुशासन पर जोर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय मिश्र द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी द्वारा आशीर्वचन प्रदान कर मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर डॉ भगवान जी चौबे,डॉ सुनील ओझा,श्री संतोष मिश्र, ओमप्रकाश सिंह,अच्छेलाल ठाकुर,डॉ परमानंद पांडेय,श्री नागेंद्र तिवारी,श्री रामनाथ तिवारी,सुभाष सिंह,विजय यादव,नरेंद्र मिश्र,रविन्द्र,योगेंद्र समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post Comment