उत्तर प्रदेश में जंगलराज है दलित समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं : सुनील साजन
ए कुमार
लख़नऊ ।।
उत्तर प्रदेश में जंगलराज है दलित समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं ..
सुनील साजन एमएलसी सपा का बयान...
उन्नाव की घटना ने एक बार फिर से हम सब को शर्मसार कर दिया है...
अब ये बात साफ हो गई है कि पिछड़े- दलित की बेटियां सुरक्षित नहीं है...
उत्तर प्रदेश में जंगलराज है उत्तर प्रदेश में कोई भी किसी बहू बेटी की इज्जत और अज़मत लूट ले रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी है...
उन्नाव पुलिस पूरे घटनाक्रम को दबाना चाहती हैं ...
जिस तरह से दो बेटियों की डेड बॉडी को लेकर उन्नाव पुलिस व्यवहार कर रही है उसे प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत अपने आप साफ हो जा रही है...
एक अलग पैनल बनाकर पूरे मामले का पोस्टमार्टम होना चाहिए और अलग टीम से पूरे मामले की जांच करवाई जाए - सुनील साजन सपा प्रवक्ता एवं MLC