Breaking News

गड़वार क्षेत्र का कथित गैंगरेप कांड : कही प्रशासन को बदनाम करने की साजिश तो नही ?

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना रेप व गैंगरेप के बीच उलझती जा रही है । यह पीड़िता और उसकी मां के बयानों से झलक रहा है । पीड़िता अपनी मां व परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया कर्मियों से मुखाबित होकर अपने साथ तीन लोगों द्वारा बलात्कार करने की बात बताते हुए अपना पैर भी दिखाई जिसपर पीड़िता के अनुसार जो पीएस लिखा है वह आरोपियों ने ब्लेड से काटकर लिखी है ।जबकि पहले दिन थाने में यह बात नही बतायी गयी थी । यह घटना 18 फरवरी की है जबकि ब्लेड से जो लिखा गया था, वह घांव 22 फरवरी को ताजा लग रहा था । तो क्या कोई ऐसा भी है जो इस कांड के चलते पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रहा है ,यह भी सवाल अब खड़ा हो गया है ।

पीड़िता के साथ दुष्कर्म की जो घटना हुई है , वह बेहद शर्मनाक है और इसके आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये । लेकिन यह भी ध्यान देना होगा कि कोई निर्दोष इस घटना में न फंसने पाये । पुलिस को सावधानी पूर्वक इस घटना की तफ्तीश करते हुए वास्तविक आरोपियों को जेल भेजना चाहिये ।