रणजीत सिंह बने पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के दूसरी बार जिलाध्यक्ष
रमेश चंद गुप्ता
बलिया।। उत्तर प्रदेश पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी बलिया के जिला अध्यक्ष अखार निवासी रणजीत सिंह को दूसरी बार मनोनीत होने जनपद के पत्रकारों ने बधाई दी है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने रणजीत सिंह को बलिया जनपद का जिला अध्यक्ष दूसरी बार भी नियुक्त किया है। उन्होंने पत्र जारी कर रणजीत सिंह को जिला कमेटी का गठन कर पत्रकारों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया है।
अपने मनोनयन की खबर पाकर रणजीत सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारों के सभी संगठनों को इकट्ठा कर पत्रकार समन्वय समिति बनाना एवं ग्रामीण तथा जिला स्तर के पत्रकारों के समस्याओं का समाधान करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। तभी पत्रकार संगठनों की सार्थकता सिद्द होगी।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, धनंजय पांडेय, भोला जी, जमाल आलम, प्रदीप शुक्ला, नागेंद्र तिवारी, गोविंद पाठक, रमेश चंद्र गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नितेश पाठक, संदीप गुप्ता, गांधी पांडेय, सूर्यप्रताप यादव, अख्तर अली सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग रहे।