टेम्पू और मोटर साईकिल में भिड़ंत ,युवक जख्मी
राजीव चतुर्वेदी की रिपोर्ट
बाबूबेल बलिया ।। स्थानीय ढाले पर टेम्पो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया है जिसको स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस के माध्यम से बलिया जिला अस्पताल भेजवा दिया है । वही बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा ने युवक के पास के सामान को अपने पास सुरक्षित रखते हुए घायल युवक के परिजनों को मोबाइल से सूचित भी कर दिया है ।
बता दे कि दुर्जनपुर (सुरेमनपुर) बलिया निवासी मनोज तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी बलिया से मोटरसाइकिल द्वारा बलिया से अपने घर दुर्जनपुर जा रहे थे। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबुबेल (बदिलपुर) ढाले पर पहले से खड़ी टेम्पू में टकराकर जख्मी हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर टेम्पू चालक अपनी वाहन ले कर भागने में सफल रहा। गांव वालों ने मिलकर मनोज तिवारी को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजवाया । छतिग्रस्त मोटरसाइकिल और उनका समान डॉ सुनील कुमार ओझा के पास रखवाया गया। इसकी सूचना मनोज तिवारी के परिजनों को डॉ ओझा के द्वारा दे दी गयी है । बताते चले डॉ सुनील कुमार ओझा अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा बलिया में प्राध्यापक एव बलिया एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक अखबार के उपसम्पादक भी है ।