Breaking News

मिनी स्टेडियम का ब्लॉक प्रमुख ने किया शिलान्यास







अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )। विकास खण्ड सीयर के सेमरी गांव में  ब्लाक प्रमुख के पहल पर स्वीकृत जननायक स्व0 शारदानन्द अंचल मिनी स्टेडियम का शुक्रवार को शिलान्यास व भूमि पूजन ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लड़कों खेल प्रतियोगिता कराने व खेल खेलने का सुअवसर मिलेगा। उन्हें अब खेल प्रतियोगिता के लिए अब कहि दूर नही जाना पड़ेगा। बच्चो और युवको में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उनमें प्रतिभा कौशल का निखार होगा जिससे उन्हें प्रदेश तथा राष्ट्रीय खेलो ने जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि लगभग ढाई बीघा में यह स्टेडियम बनेगा । 

स्टेडियम के लिए वित्त स्वीकृत हो गया है। एक साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जायेगा जिससे क्षेत्र के युवकों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सीयर गजेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ शशांक सिंह, जेई विनय कुमार यादव, अनीलेश कुमार, राजनाथ यादव, राजेन्द्र चौरसिया, बब्बन यसद्व, बेचू यादव, राजेश मिश्र, अमलेश कनौजिया, राजकिशोर यादव ग्राम प्रधान, दूधनाथ यादव, टीएन पाण्डेय,  कन्हैया, अनिल यादव, गोपाल यादव, नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।