देवरिया पुलिस को जाने कैसे मिल रही है चुनौती
ए कुमार
देवरिया ।। जिले की पुलिस को युवकों ने सरेआम अवैध असलहों को लहराते और फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके खुली चुनैती दे रहे है । पुलिस भी इस वीडियो के आधार पर कार्यवाही के लिए अपराधियो का चिन्हांकन करने में जुट गई है ।
सोशल मीडिया पर खुले में मूर्ति विसर्जन के दौरान व डीजे पर नाचते हुये कुछ युवक हथियारों का प्रदर्शन व फायरिग करते हुए खूब देखे जा रहे है ।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनुघाट के समीप ग्राम चक सराय बदल दास का है ,जहां कुछ युवकों ने मूर्ति विसर्जन एवं डीजे के दौरान कट्टे से फायर किया है जिसकी वीडियो वायरल हो रही है ।