Breaking News

ईओ मणि मंजरी राय कांड : चेयरमैन भीम गुप्ता को मिली सशर्त जमानत



प्रयागराज ।।

हाईकोर्ट ने नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष भीम गुप्ता की सशर्त जमानत की मंजूर,


अधिशाशी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या मामले में हैं आरोपी,


कोर्ट ने व्यक्तिगत मुचलके पर सशर्त जमानत पर रिहा करने का दिया निर्देश, 


याची का कहना है कि आत्म हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है,


गलत टेंडर पास कराने के दबाव के चलते अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है,


सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है,


28 अक्टूबर 2020 से याची जेल में है,


कोर्ट ने घटना में सीधा रोल न होने व जांच मे सहयोग करने के आश्वासन पर सशर्त मंजूर की जमानत,


जस्टिस डी के सिंह की एकल पीठ ने मंजूर की जमानत अर्जी।