Breaking News

अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहुति पर आयोजित हुआ भंडारा



गड़वार(बलिया) ।। क्षेत्र के महाकरपुर गांव स्थित शिवकुमार ब्रहम्म बाबा के स्थान पर चौबीस घण्टे अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया।जिसकी पूर्णाहुति वसंत पंचमी को हुई।हवन पूजन का कार्य पंडित गोपाल तिवारी द्वारा वैदिक विधि द्वारा किया गया।मुख्य यजमान के रूप में परमानन्द पांडेय व बिट्टू पांडेय रहे।मानस का पाठ अखिलेश तिवारी उर्फ टुन्ना बाबा,पुजारी पिंटू,दीपक तिवारी,पंचमी कुमार व अनिल कुमार द्वारा किया गया।

पूर्णाहुति के उपरांत भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।ध्रुव नारायण पांडेय,बन्टी पाण्डेय,छोटू पंडित,शिवानन्द पांडेय,कृपाशंकर पांडेय,लड्डू भईया,अनिल पांडेय,सिट्टू, धनवीर,राजकुमार आदि विशेष सहयोगी के रूप में रहे।