स्वयं के घर परिवार और आसपास की बहन बेटियों से गन्दी हरकत करने वाला साइको युवक भेजा गया जेल
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। अपने ही घर में बहन बेटियों से गन्दी हरकत करने वाला साइको युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार साइको युवक के हरकत से तंग आकर परिजनों ने पुलिस चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह को एक शिकायती पत्र दिया ।प्रार्थना पत्र की जांच में पाये की रविंद्र प्रजापति पुत्र विजय शंकर प्रजापति उम्र 26 वर्ष जो कि अविवाहित है वह अपने घर में ही बहन बेटियों से गंदी हरकतें करता है उसके घर के आसपास के लोगों ने उसकी हरकतों से पुलिस को अवगत कराया उसकी हरकतों को जान पुलिस वाले हद प्रद रहे शिकायतकर्ता द्वारा अनुनय विनय की गई कि वह सामाजिक लोक लज्जा तथा आबरू के डर से अभियोग पंजीकृत नहीं कराना चाहता है जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी सीयर द्वारा इस प्रकार के गंदे कुकृत्य करने वाले दुर्दांत साइको को अंतर्गत धारा 151 के अंतर्गत मौके से ही तत्काल दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया ।
समाज के विध्वंसक साइको को उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड सर्वेश यादव के समक्ष प्रस्तुत करते हुए इसके कृत्यों से अवगत कराया गया जिस पर उप जिला मजिस्ट्रेट ने इसे कठोर दंड देते हुए 14 दिन के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया ।इसकी गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की सूचना से इसके आसपास के लोगों में संतोष का भाव देखने को मिला ऐसे समाज में निवास करने वाले कुकृत्य करता गंदे लोगों के विरुद्ध सचेत होना पड़ेगा चौकी इंचार्ज सीयर आरके सिंह ने कहा कि ऐसे कुकृत्य कर्ताओ को ढूंढ ढूंढ कर उनके कृत्यों के लिए उन्हें जेल भेजा जाएगा समाज मे रहने वाले ऐसे गंदे लोगो की जगह जेल है।