Breaking News

प्रधानमंत्री व राज्यपाल चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का वर्चुअल रूप से किया शुभारंभ, सीएम योगी रहे कार्यक्रम में मौजूद

 



ए कुमार

गोरखपुर।चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से, उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से और  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौरी चौरा शहीद स्थल पर मौजूद रहकर संयुक्त रूप से शुभारंभ किया । चौरी चौरा कार्यक्रम स्थल पर पर्यटन मंत्री नीलकंठ प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री सांसद कमलेश पासवान विधायक संगीता यादव विधायक विमलेश पासवान विधायक महेंद्र पाल सिंह विधायक फतेह बहादुर सिंह विधायक विपिन सिंह एडीजी जोन दावा शेरपा आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एसडीएम चौरी चौरा पवन कुमार पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी सहित शासन प्रशासन के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल चौरी चौरा में मौजूद रहे।




चौरी चौरा कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि "चौरी चौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले, देश के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले वीर शहीदों के चरणों में, मैं प्रणाम करता हूं, आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं।""100 वर्ष पहले चौरी चौरा में जो हुआ, वो सिर्फ एक आगजनी की घटना, एक थाने में आग लगा देने की घटना नहीं थी,चौरी चौरा का संदेश बहुत बड़ा था, बहुत व्यापक था।""चौरी-चौरा के ऐतिहासिक संग्राम को आज देश के इतिहास में जो स्थान दिया जा रहा है, उससे जो जुड़ा हुआ प्रयास हो रहा है वो प्रशंसनीय है।"

"आग थाने में नहीं लगी थी, आग जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी।"आज से शुरू हो रहे ये कार्यक्रम, पूरे साल आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान चौरी-चौरा के साथ ही हर गांव, हर क्षेत्र के वीर बलिदानियों को भी याद किया जाएगा।" 

 वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव में 100 दिव्यागजन को मोटराइज्ड ट्राई  साइकिल वितरण किया