पीड़िता की पुकार,रेप नही गैंगरेप हुआ है सरकार
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र में पिछली 18 फरवरी को हुई दुष्कर्म की घटना ने नया मोड़ ले लिया है । पीड़िता का मीडिया में दिये गये बयान से साफ है कि किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है लेकिन गड़वार थाने पर एक युवक द्वारा रेप करने का ही मुकदमा दर्ज किया गया है और दो कथित आरोपियों को मारपीट में चालान किया गया है । जबकि पीड़िता आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची थी, ने मीडिया को बयान दिया कि जिन दो लड़कों को पुलिस मारपीट में चालान की है, उन दोनों ने भी गोलू के साथ मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है । यही नही पीड़िता ने यह भी कहा कि इन लोगो ने ब्लेड से मेरे पैर पर अपना नाम पी एस भी लिख दिया है और गंदे वीडियो भी बनाये है ।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर गड़वार पुलिस गैंगरेप की घटना को रेप में क्यो बदली है और दोनों आरोपियों को क्यो बचाना चाह रही है । इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नही मिली । पीड़िता की मां ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे आवेदन में साफ आरोप लगाया है कि उसकी तहरीर को बदल कर गैंगरेप की घटना को रेप की घटना बनायी गयी है । अब देखना है कि जिले की पहली जिलाधिकारी अदिति सिंह क्या स्वतः संज्ञान लेकर पीड़िता को न्याय दिलाती है ? वही भाजपा के फायरब्रांड नेता व पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने भी प्रेसवार्ता करके इस घटना के साथ ही थानों में भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला है ।