Breaking News

मिशन शक्ति अभियान के तहत गुलाब देवी महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

 





बलिया: महिला कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस विभाग की ओर से गुलाब देवी पीजी कालेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 'प्रशासन की पाठशाला' एवं 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय व प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने बालिकाओं से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। 


डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। योजनाओं से सम्बन्धित पम्पलेट भी बांटा गया। श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्राचार्य डॉ निवेदिता श्रीवास्तव ने ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रम कराने के लिए धन्यवाद दिया। सह विधि परिवीक्षा अधिकारी डॉ अर्चना दूबे, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रिया सिंह थीं।