Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अम्बेकरनगर की जनपद इकाई गठित

 


अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव बने जिला सलाहकार / सचिव व सिद्धार्थ श्रीवास्तव जिला प्रकाशन सचिव 

डॉ मोहम्मद अनवर,  सुरेश चंद्र पांडेय, रमेश चंद्र त्रिपाठी को मिली  जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी




अम्बेकरनगर ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की अम्बेकरनगर इकाई की कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर दिया गया । जिलाध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह द्वारा गठित जिला कमेटी में आलापुर तहसील क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव को जिला सलाहकार/ सचिव तथा शंकरपुर वर्जी गांव निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को जिला प्रकाशन सचिव मनोनीत किया गया है। इसके आलावा  संरक्षिका का दायित्व कादीपुर जठा गांव निवासिनी मीरा सिंह को सौंपा गया है। जहांगीरगंज निवासी डॉ मोहम्मद अनवर, मदैनिया गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडे, अलाउद्दीनपुर गांव निवासी रमेश चंद्र त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा तिवारीपुर गांव निवासी पवन कुमार द्विवेदी को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। विश्वजीत सिंह को मुख्य महासचिव तथा अभय सिंह को जिला संयुक्त सचिव एवं विकास तिवारी को महासचिव/ मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। नई कार्यकारणी में अमन सिंह को कोषाध्यक्ष तथा हिमांशु त्रिपाठी एवं अखिलानंद सिंह को जिला सचिव बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ओमकारनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुनेश्वर मिश्र ,राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया के  निर्देश पर जनपद अंबेडकरनगर की कार्यकारी का गठन किया गया है। जिला कार्यकारिणी में अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव को जिला सलाहकार/सचिव एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव को जिला प्रकाशन सचिव मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।