धूधू कर जली स्लीपर बस
ए कुमार
गोरखपुर ।। जनपद में गिड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघा गारा फोरलेन पर एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस लखनऊ से गोरखपुर होते हुए कुशीनगर जनपद की ओर जा रही थी अफरातफरी के बावजूद बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। धू-धू कर जल रही बस का दृश्य इतना भयावह था कि किसी को आग बुझाने का साहस नहीं हो रहा था , कोई पास फटकना नहीं चाह रहा था। जब तक फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी ।