सतीश चंद्र कालेज में आब्स्टीकल कोर्स का उदघाटन तो टाउन पालटेक्निक में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण सम्पन्न
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। ग्रुप कमांडर वाराणसी ग्रुप ए ब्रिगेडियर नरेन्द्र सिंह ने 93 बटालियन एनसीसी बलिया के द्वारा निर्मित सतीश चंद्र कॉलेज के पंडित गोरखनाथ उपाध्याय प्रांगण में निर्मित ऑब्सटेकल कोर्स का उदघाटन किया जिसमे सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के एनसीसी कैडेटों ने उनके सम्मुख ऑब्सटेकल ट्रेनिंग का प्रदर्शन भी किया जिससे प्रसन्न होकर ग्रुप कमांडर ने एनसीसी कैडेट को मेडल देकर सम्मानित भी किया । बटालियन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कमांडिंग आफिसर कर्नल डी एस मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय एवं सतीश चंद्र कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ अरविंद पांडेय ने सभी उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही दूसरी तरफ जिले में ही 93 यू.पी बटालियन एनसीसी बलिया के तीन दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर( CATC- 294 )टाउन पॉलिटेक्निक के मैदान में बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ! शिविर के आखिरी दिन जिलाधिकारी श्री हरी प्रताप शाही का आगमन कैंप में हुआ! कैंप कमांडेंट कर्नल डी.एस मलिक एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एन राय ने कैंप में उनका स्वागत किया! जिलाधिकारी महोदय ने कैंप में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों को देखा तथा अपने संबोधन में प्रतिभागी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया! इस अवसर पर मेजर धनंजय सिंह, मेजर सत्येंद्र कुमार पांडे, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट रवि पासवान एवं 93 यूपी एनसीसी बटालियन के समस्त पी.आई स्टाफ मौजूद रहे!