लक्ष्य से करीब दोगुनी हो रही सैम्पलिंग, शुक्रवार को मिले दो पॉज़िटिव केस
बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह की ओर से दिशा-निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य महकमा और सक्रिय हो गया है। नतीजन कोविड-19 की सैंपलिंग की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को दैनिक लक्ष्य 1750 के मुकाबले 3396 सैंपलिंग कराई गई। इसमें दो केस पॉजिटिव मिले। बांसडीह के कोलकला में एक व सीयर के बसहिया में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। दोनों गांव में रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सर्विलांस कराया गया। इस दौरान लोगों को हमेशा मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सीएमओ डॉ प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को लक्ष्य 1540 के मुकाबले 1640 को टीका लगाया गया।