Breaking News

गायत्री शक्ति पीठ पर वसंत पंचमी की धूम




बलिया।। युगतीर्थ के रूप में स्थापित, जन जागरण का केंद्र गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया में मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे के अगुवाई में बसंत पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज ही के दिन से शुरू होने वाले एक वर्षीय महापुरश्चरण अखंड जाप सुबह 5:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया है। इस 1 वर्षीय गायत्री अनुष्ठान महापुरश्चर को लेकर गायत्री परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है।इसके लिए गायत्री शक्तिपीठ में प्रतिदिन 2 घंटे या 24 घंटे या नौ दिवसीय इत्यादि की भागीदारी के लिएं संकल्प कराया गया।