Breaking News

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : तपोवन टनल की हो रही सफाई,एनडीआरएफ एसडीआरएफ आइटीबीपी सेना के जवानों द्वारा ढूंढे जा रहे हैं लापता कामगार

 



ए कुमार

 चमोली ।।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा 

तपोवन टनल की हो रही सफाई,एनडीआरएफ एसडीआरएफ आइटीबीपी सेना के जवानों द्वारा ढूंढे जा रहे हैं लापता कामगार

तपोवन टनल की हो रही सफाई,ढूंढे जा रहे हैं लापता कामगार,

टनल की सफाई में कई भारी मशीनों को लगाया गया।*


बचाव व राहत कार्य में NDRF, SDRF, ITBP व सेना के जवान कर रहे है मदद,कई हेलीकाप्टर भी लगाए गए,


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तपोवन पहुंचे,राहत व बचाव कार्य का लिया जायजा,रात्रि विश्राम करेंगे तपोवन में,


चमोली ग्लेशियर हादसे में अब तक 26 शव मिले है,करीब 180 लोग अभी भी लापता है,


तपोवन में सेना ने 6 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया है,जहां घायलों का इलाज किया का सके