Breaking News

मदरसों के लिए आये सरकारी धन का बन्दर बाँट करने वाले जायेंगे जेल : हज मंत्री मोहसिन रजा खान


 


ए कुमार

गोरखपुर ।। उत्तरप्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री मोहसिन रजा खान का रविवार को गोरखपुर जनपद में आगमन हुआ, जिनका स्वागत अल्पसंख्यक मोर्चा के पदा धिकारियों द्वारा सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन पर किया गया । 

इस दौरान हज मंत्री मोहसिन रजा खान ने प्रदेश सरकार के विकास की नीतियों को गिनाया । मीडिया के साथ रूबरू होते हुए हज मंत्री ने अल्पसंख्यकों को दी  जाने वाली सुविधाओं  के बारे में बताया कि  प्रदेश भर में अल्प्सख्य्कों के लिए योगी सरकार विना भेद भाव के साथ कार्य कर रही है । साथ चेताया कि जो लोग मदरसों के नाम पर सरकारी धन का बंदर बाँट कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी । वहीँ उन्होंने  समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में सिर्फ जंगल राज कायम था ।


बाईट--हज मंत्री मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश