सरस्वती पूजा पर हुई संगीत गोष्ठी, भजन व पारंपरिक फाग की शानदार प्रस्तुति
बलिया: सरस्वती पूजा के अवसर पर पं केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर उदयभान में गीत-संगीत गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय के अध्यापक एवं सभी शिष्यों ने तरह-तरह के सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मां शारदे को याद किया। साथ ही फाल्गुन की शुरुआत पर पारंपरिक फाग का भी गायन किया गया। इससे पहले सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूजन-अर्चन कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान गायन व वादन सीखने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। अदिति मिश्र ने राग यमन, पूजा मौर्य ने भजन व अन्य छात्रों ने वंदना व भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। तबला पर शानदार संगत आकाश मिश्र ने किया। गोष्ठी में संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र, नागाजी स्कूल माल्देपुर के संगीत अध्यापक शिवम मिश्र, नलिन पांडेय, राजेश मिश्र, रश्मि पाल, अनामिका समेत अन्य शिष्य व उनके अभिभावक मौजूद थे।