वर्दी के अंदर चोरी का माल : पकड़े जाने पर सिपाही की लोगो ने की धुनाई,अब पहुंचा हवालात, निलंबित
ए कुमार
लखनऊ ।। थाना हुसैनगंज स्थित मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही की चोरी के आरोप में जमकर पिटाई हुई है । ट्रायल रूम में इस चोर सिपाही ने वर्दी के नीचे चोरी करके तीन शर्ट पहन कर जब निकलने लगा तो मेटल डिटेक्टर ने इसकी पोल खोली और सायरन बजने पर गार्डों और कर्मचारियों ने इसको दबोच लिया ।
वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने रौब में लेने का प्रयास भी किया लेकिन मॉल के कर्मचारियों और भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर दी । साथ ही पुलिस को सूचना भी कर दी । यह हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित वी मार्ट का मामला है ।
बता दे कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया सिपाहीआदेश कुमार गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात था जो इस समय पुलिस लाइन में तैनात है । इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में पकड़े गए सिपाही आदेश कुमार को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया है । आदेश कुमार जैसे कर्मियों की वजह से ही समय समय पर वर्दी पर दाग लग जाते है ।