देखे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण की संभावित सूची
ए कुमार
लखनऊ ।। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार राजीव कृष्णा, भानु भास्कर एवं अखिल कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है ।
वही संभावना है कि अजय आनंद पीएसी,जय नारायण सिंह पीटीसी मुरादाबाद,दावा शेरपा सीबी सीआईडी, राजीव कृष्णा आगरा जोन, भानु भास्कर कानपुर जोन, अखिल कुमार गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया जा सकता है । वीके सिंह के सुरक्षा मुख्यालय में तैनाती होने की चर्चा है ।
उपरोक्त सूची सूत्रों के आधार पर है । इसकी सत्यता आधिकारिक सूची जारी होने के बाद ही हो सकती है ।