ड्यूटी से वापस चौकी लौट रहे हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
ए कुमार
कुशीनगर ।।
- ड्यूटी से वापस पुलिस चौकी लौट रहे है हेड कस्टेबल की टैक्टर के चपेट में आने से हुई मौत....
- हेड कस्टेबल जिला मुख्यालय से डीयूटी कर वापस लौट रहे थे बासी पुलिस चौकी पर की रास्ते मे हुई दर्दनाक हादसा....
- हेड कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे मचा कोहराम....
-घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया....
- घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक व दुर्घटना करने वाले टैक्टर को हीरासत मे ले अग्रिम कार्रवाई मे जुटी पुलिस...
- मऊ जनपद निवासी मृतक हेड कांस्टेबल शुभनाथ राय पडरौना कोतवाली के यूपी बिहार बार्डर पर स्थित बासी चौकी पर थे तैनात....
- ये घटना कुशीनगर जनपद के यूपी बिहार बर्डर स्थित गम्भीरया गांव के समीप की है।