Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं जनसमस्या : कुल आई 105 शिकायतों में पांच का मौके पर निस्तारण




बलिया: सदर तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर कुल 105 शिकायती पत्र आये और 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि इसका निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, राशन, पेंशन व अन्य तरह-तरह की समस्याएं आई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण कर उसे अपलोड भी कराएं। जमीनी विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस की संयुक्त मौका मुआयना कर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर पुलिस से जुड़े आए मामलों में एसपी डॉ विपिन ताडा ने थाना प्रभरियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम सदर राजेश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।