Breaking News

पल्सर व अपाची सवारों ने की 120 तंदूरी रोटी की लूट

 


प्रतापगढ ।। जनपद में पहली बार ऐसी घिनौनी हरकत हुई है कि सुनने के बाद जनपद वासियो का सिर शर्म से झुक जा रहा है । जनपद ही नही अन्य जगहों में भी शायद ही ऐसी लूट की घटना घटित हुई है ।

 बता दे कि प्रतापगढ़ के विष्णुपुर मोड़ पर  फारूक रोटी वाले के नाम से एक गरीब रोटी बेचने का काम करते है । आज इस गरीब के यहां से शाम करीब 6 बजे अपाची और पल्सर सवार अपराधियो ने तमंचे के बल पर  120 तंदूरी रोटी की छिनौती करके फरार हो गये है । इस घटना से जहां गरीब की पूरी पूंजी लूट गयी है तो वही रोटी की लूट की घटना से जनपद भी शर्मसार हुआ है ।