कस्टम ने पकड़ी 2 यात्रियों से 45 लाख से अधिक का सोना व चांदी
ए कुमार
लखनऊ ।। एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।कस्टम को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे 2 यात्रियों के पास से 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी बरामद हुई है ।बरामद सोने और चांदी की कुल कीमत 45 लाख 17 हज़ार 8 सौ 34 रूपये आंकी गयी है । ये दोनों यात्री दुबई से लखनऊ फ्लाइट संख्या IX 1194 से पहुंचे थे ।
एक यात्री ने चांदी के साथ मिश्रित सोने को बीडिंग के रूप में ढालकर ट्रॉली बैग में छुपा कर एवं सोने को रेडियम पॉलिश के साथ बेलना का रूप में डालकर छुपाया था । वही दूसरे यात्री सोने को मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छुपा कर लाया था ।
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दोनो यात्रियों को गिरफ़्तार कर लिया है।