राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 26 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया उपवास व धरना प्रदर्शन
बलिया ।। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद शाखा बलिया के द्वारा एक दिवसीय उपवास धरना का कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय पर किया गया । धरना के पश्चात 26 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया । मुख्य मांगो में पुरानी पेंशन बहाल किया जाए ,संविदा नियुक्ति समाप्त करके नियमित नियुक्ति की जाए, सारे भत्ते केंद्र के समान दिया जाए, रोके गये भत्ता व डी.ए.बहाल किया जाए 2018 के समझौता को लागू किया जाए आदि मांगों के संदर्भ में धरना दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ,वन विभाग, सिंचाई, परिवहन, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, संविदा कर्मचारी संघ ,आईटीआई ,कृषि विभाग, आयुर्वेद, यूनानी फार्मासिस्ट संघ ,होम्योपैथिक फार्मासिस्ट संघ ,पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ ,समाज कल्याण संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ,अल्प बचत अधिकारी संघ ,राजकीय शिक्षक संघ, समाज कल्याण संघ ,कोषागार संघ ,रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, के सदस्यों के साथ-साथ समर्थन में कलेक्टर संघ, विकास भवन संघ, जल निगम ने सहभागिता किया ।
उपरोक्त संघ के पदाधिकारियों उपवास धरना को संबोधित करने वालो में योगेंद्र पांडे ,अजय सिंह ,अरुण कुमार सिंह, रणधीर सिंह ,नंदलाल भारती, गिरिजेश उपाध्याय ,अनिल गुप्ता ,अविनाश उपाध्याय, अरुण सिंह, हेमंत कुमार सिंह आदि कर्मचारी नेता प्रमुख रहे ।