छात्र पर जान लेने की नीयत से फायरिंग करके भागने वालो में से 3 हुए गिरफ्तार,असलहा भी बरामद
बलिया ।। बुधवार 17 मार्च 2021 को थाना कोतवाली के उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे मय फोर्स द्वारा मु0अ0सं0-77/21 धारा 147,148,149,307,504,34 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1. रोहित मिश्रा 2. शिवम सिंह 3. आशीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया । अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-79/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
बता दे कि 16.03.2021 को थाना कोतवाली में गोलू गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता नि. दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया जो वर्तमान में आनन्द नगर कालोनी में किराये पर कमरा लेकर रहता है तथा कुंवर सिंह इण्टर कालेज में कक्षा 12 का छात्र है, ने प्रा0पत्र दिया कि एक वर्ष पूर्व स्टेडियम में फुटबाल खेलने में हुए विवाद के दुश्मनी के कारण दि0-15.03.2021 को दिन में 01.30 बजे गोलू अपने मित्र के साथ आनन्द नगर पीपल के पेड के नीचे बैठा था उसी समय अनूज, नवीन, हैप्पी, शिवम, आशीष, रोहित, छोटू, व चार व्यक्ति अज्ञात मोटर साइकिलो से अचानक आकर एक राय होकर गालिया देने लगे, गाली देने से मना करने पर अनूज राय ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गोली बगल से निकल कर पीपल के पेड़ पर लग गयी, तथा गोलू के वहां से भागते समय भी अनुज राय ने दूसरा फायर भी किया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत था जिसमें 03 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा पिस्टल व कारतूस की बरामदगी कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगीः-
1. 01 अदद पिस्टल .32 बोर
2. 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स ।