बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान,सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर रंगोली बनाये शिक्षिकाएं
ए कुमार
लखनऊ ।। बरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक आदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है ।इस आदेश में बीएसए ने शिक्षिकाओं को आदेशित किया है कि आगामी 8 मार्च को मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन में सुबह 4 बजे बरेली के एयरपोर्ट पहुंचकर रंगोली बनाने व स्टेज को सजाने का काम करे । ऐसा न करना आदेश की अवहेलना मानी जायेगी और यह कृत्य अक्षम्य होगा ।
इस आदेश को मिलने के बाद से शिक्षिकाओं में आक्रोश भर गया है । इनका कहना है कि सुबह 4 बजे अगर इनके साथ कुछ घटित हो जायेगा तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी । बीएसए के इस तुगलकी फरमान से शिक्षिकाएं तो जाने से रही लेकिन बीएसए साहब पर गाज गिरनी तय है ।