45 वर्षीय सपा कार्यकर्ता की हत्या,मृतक के पुत्र ने एसडीएम सदर को ठहराया कसूरवार
ए कुमार
इटावा ।। पुराने जमीनी विवाद में 45 वर्षीय सपा कार्यकर्ता सरताज सिंह की गोली मारकर हत्या,
मृतक के पुत्र ने हत्या के लिए एसडीएम सदर सिद्दार्थ को ठहराया जिम्मेदार, उनकी लापरवाही और घूसखोरी के चलते हुई हत्या,
मृतक के पुत्र के आरोप से जिला प्रशासन में हड़कम्प,
मृतक के पुत्र ने प्रसपा नेता मुकेश यादव समेत सात लोगो पर लगाया हत्या का आरोप,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना भर्थना क्षेत्र के अंतर्गत बालूगंज की घटना।