Breaking News

जाने 5 मार्च से 25 मार्च के बीच किन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन



वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नन्दगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 13 मार्च, 2021 से प्री-नान इंटरलाकिंग, 21 से 25 मार्च, 2021 तक नान-इंटरलाकिंग कार्य तथा 05 मार्च, 2021 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर तीसरी लाइन के ब्लॉक लिये जाने के कारण विशेष गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत् रहेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

- 05, 08, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 06, 09, 13, 16, 20 एवं 23 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. से चलायी जायेगी।

- 05, 07, 12, 14, 19 एवं 21 मार्च, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 09041 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. से चलायी जायेगी।

- 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21 एवं 23 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22 एवं 24 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. से चलायी जायेगी।

- 07, 14 एवं 21 मार्च, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 08, 09, 15 एवं 22 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन से चलायी जायेगी।

- 04, 11 एवं 18 मार्च, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 03125 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 05, 12 एवं 19 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन से चलायी जायेगी।

*मार्ग परिवर्तन-*

- 12 से 19 मार्च तक तथा 23 एवं 24 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 12, 14, 19 एवं 21 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 13 एवं 20 मार्च, 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- 13 से 24 मार्च, 2021 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 14 एवं 21 मार्च, 2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- 16, 18 एवं 23 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 17 एवं 24 मार्च, 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- 17 एवं 24 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 18 मार्च, 2021 को डा. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- 21 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

- 22 से 24 मार्च, 2021 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

- 21 एवं 23 मार्च, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- 22 मार्च, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- 25 मार्च, 2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

*गाड़ियों का नियंत्रण-*

- 20 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी।

- 22 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी।