महिमा चौधरी के प्रोग्राम के बाद 9 होटल कर्मी मिले पॉजिटिव,महिमा व होटल पर हो सकती है एफआईआर
ए कुमार
लखनऊ ।।
लखनऊ के फाइव स्टार रेडिसन होटल में 9 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने 48 घंटे के लिए होटल को किया गया सील
सभी कर्मचारियों को किया गया क्वारन्टीन
अभिनेत्री महिमा चौधरी इसी रेडिसन होटल में ठहरी थी
महिमा चौधरी के जाने के बाद रेडिसन होटल में हुई जांच
जांच में होटल के 9 स्टाफ संक्रमित पाये गये
महिमा चौधरी ने होटल में कहा था कि मैं नहीं चाहती कि मैं लखनऊ में दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ा कर जाऊं
लेकिन महिमा चौधरी के आने के बाद होटल में फैला संक्रमण
लखनऊ के फाइव स्टार होटल में अभिनेत्री महिमा चौधरी के आने के बाद फैला कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग को आशंका महिमा चौधरी या उनके साथी थे संक्रमित
होटल स्टाफ में संक्रमण फैलने की जानकारी अभिनेत्री महिमा चौधरी को दी जाएगी
2020 में लखनऊ में अभिनेत्री कनिका कपूर ने फैलाया था कोरोना
अब 2021 में अभिनेत्री महिमा चौधरी से कोरोना संक्रमण फैलने का शक
मुम्बई में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी महिमा चौधरी को लखनऊ प्रोग्राम में बुलाया गया
इतना ही नही योगी सरकार के नियमों को दरकिनार कर कार्यक्रम किया गया
योगी सरकार ने महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों से आने वालों की जांच और ट्रेसिंग के दिये थे आदेश
लेकिन महिमा चौधरी और उनके स्टाफ की कोई जांच नहीं हुई और प्रोग्राम कराया गया
लखनऊ के होटल रेडिसन ने योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई
प्रोग्राम में सैकड़ो लोग हुए थे शामिल - बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग प्रोग्राम में शामिल होने वालों की बना रहा है सूची*
अपडेट
स्वास्थ्य विभाग के नियमों को तोड़कर प्रोग्राम कराने का मामला
रेडिसन होटल में महिमा चौधरी के कार्यक्रम के बाद संक्रमण फैलने का मामला
होटल रेडिसन और अभिनेत्री महिमा चौधरी पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद लखनऊ कमिश्नरेट दर्ज कर सकता मुकदमा
पुलिस और जिला प्रशासन से लेकर शासन तक मचा हड़कंप