Breaking News

सैनिकों की नही होती है कोई जाति-सूबेदार(सेवानिवृत्त) अखिलेश्वर सिंह



डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

हल्दी बलिया ।।पूर्व सैनिक संगठन बेलहरी की मासिक बैठक सुल्तानपुर हल्दी स्थित राम लखन बाबा के स्थान पर रविवार के दिन की गयी।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष सूबेदार(सेवानिवृत)अखिलेश्वर सिंह रहे । श्री सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि सैनिकों की कोई जाति नही होती ओ तो देश का रक्षक होता और अब तो समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना जिम्मेदारी है हमारी  जब तक शरीर मे प्राण है मैं आपके साथ में कदम से कदम मिला के चलेंगे।बैठक में संगठन की मजबुती, पेंशन,चिकित्सा सुविधा,समाज को बेहतर बनाने व देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के विषय पर चर्चा की गयी।

पूर्व सैनिक संगठन बेलहरी के ब्लाक संरक्षक व समाज सेवी कार्यक्रम के आयोजक कैप्टन आर के राय ने कहा कि आज हमारे देश की रक्षा के लिए युवाओ को आगे आना होगा आज का युवा भटक रहा है इसको सही रास्ता दिखाना हमारा कर्तब्य है।इसके लिए हम सभी को पहल करना है।वह माता पिता वास्तव में महान है जिसका बेटा देश की सेवा कर रहा है।इस मौके पर मुरलीछपरा ब्लाक अध्यक्ष एस एन सिंह,भरत सिंह,अमर सिंह, विश्वम्भर पाण्डेय,छट्ठू पांडेय,दीना सिंह,लक्ष्मण चौधरी, अखिलेश पाण्डेय,ओम प्रकाश राय, एके पाण्डेय,राजनाथ,राजनाथ कुँवर,राजकुमार सिंह, छितेश्वर यादव,राजेन्द्र सिंह,सीता राम यादव,गुलाब राम,शुभनारायण पाण्डेय,गुप्तेश्वर सिंह सहित क्षेत्र के कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।वही आये हुए सभी पूर्व सैनिकों का राम कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया।