कांग्रेस ने बसवार गांव से निकाली नदी अधिकार पदयात्रा,बलिया तक पहुंचेगी यात्रा
ए कुमार
प्रयागराज ।।
कांग्रेस ने यमुनापार के बसवार गांव से निकाली नदी अधिकार पदयात्रा,
निषाद वोट बैंक साधने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर शुरू हुई यात्रा,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व अन्य नेताओं ने पदयात्रा को किया रवाना,
यमुनापार के बसवार गांव से बलिया के बैरिया तहसील के मांझी घाट तक जाएगी यात्रा,
340 किलोमीटर की पदयात्रा एक मार्च से 20 मार्च तक चलेगी,
यात्रा के कई पड़ावों पर प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी शामिल,
बंसवार गांव में चार फरवरी को निषादों के साथ पुलिस की हुई थी झड़प,
अवैध खनन रोकने गई पुलिस राजस्व और खनन विभाग की टीम पर निषादों के साथ मारपीट का लगा है आरोप,
पुलिस पर महिलाओं को मारने पीटने और जेसीबी मशीनों से 16 नावें क्षतिग्रस्त करने का भी है आरोप,
दर्जनों नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा,
10 लाख की आर्थिक मदद देकर प्रियंका लगा चुकी है सियासी मरहम,
बीजेपी ने भी निषादों का दर्द बांटते हुए मजिस्ट्रेट जांच के दिए हैं आदेश,
10 दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सरकार करेगी कार्यवाही,
नाविकों की टूटी नावें भी बनवाकर दे रही है राज्य सरकार,
निषाद वोट बैंक को लेकर कांग्रेस, सपा और भाजपा में मची है होड़,
अखिलेश यादव ने भी सरकार बनने पर नाविकों को नई नावें देने का किया है ऐलान,
नदी अधिकार पर यात्रा के जरिए मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी है कांग्रेस।