Breaking News

क्षेत्र की दो छात्रों ने टॉप टेन में बनायी जगह,फैली खुशी की लहर





अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड(  बलिया )। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में  ससनाबहादुरपुर स्थित फ़तेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पी जी कालेज की  नेहा गुप्ता ने विश्वविद्यालय मेंं  चतुर्थ स्थान एवं शुभांगी शुक्ला (विश्वविद्यालय में नौंवा स्थान) प्राप्त कर महाविद्यालय सहित क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर जनपद के सम्बद्ध 128 महाविद्यालयों के स्नातक (विज्ञान) वर्ग की टॉप टेन सूची में फ़तेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पी जी कालेज की दो छात्राये नेहा गुप्ता एव शुभांगी शुक्ला ने क्रमशः चौथा एव नौंवा स्थान प्राप्त किया l 

शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में इन दोनों छात्राओं को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया l इस कार्यवाही में कॉलेज के प्रबंधक श्री रविशंकर सिंह पिक्कू  उपस्थित रहे l महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर कालेज के उप प्रबंधक  विवेक कुमार परिहार ने छात्राओं को अपनी शुभकामनाए दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य   कामना की है  l