Breaking News

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना करने भारोहिया शिव मंदिर पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ,किया रुद्राभिषेक




ए कुमार

गोरखपुर ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर के भारोहिया शिव मंदिर पहुँचे और शिव मंदिर में भगवान शिव की का अभिषेक किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर से सटे गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ विद्यालय में पहुँचे और विद्यालय प्रांगण में बैठकर मुख्यमंत्री  ने वहाँ उपस्थित भक्तों व कार्यकर्ताओं एक एक कर मुलाकात की तथा लोगो को मुखिया के रूप में मर्दर्शन तथा महंत के रूप में आशीर्वाद प्रदान किया।









क्षेत्रीय विधायक भी मुख्यमंत्री योगी के साथ उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे । मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी हर वर्ष इस मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का अभिषेक करने आते है । इस मंदिर की प्राचीनता के साथ मंदिर की महिमा भी बढ़ रही है और अब इस क्षेत्र की इस मंदिर के साथ विकास खंड की सौगात भी जुड़ गई है और यह विकास की धारा में सम्मिलित हो गया है।


बाइट- फतेह बहादुर सिंह विधायक कैम्पियरगंज