आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी का विरोध प्रदर्शन,सैकडों कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में
ए कुमार
गोरखपुर ।। आरक्षण की मांग को लेकर गुरुवार को निषाद पार्टी ने नगर निगम के रानी लक्ष्मी बाई पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया । जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जबरन जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय में घुसने का प्रयास किया।जिन्हें मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम सिटी ने रोक दिया और खुद ज्ञापन लेकर उस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया । लेकिन निषाद पार्टी के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलने की मांग पर अड़े रहे और जिलाधिकारी को ही ज्ञापन दिए जाने पर अड़ गए।लगभग 1 घंटे तक जिला प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच वाद विवाद चलता रहा । अंत में जिला प्रशासन ने पुलिस बल का सहारा लिया और नजदीक के तीन थानों की भारी पुलिस बल ने स्थिति को गंभीर होने से बचाया।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिसमें महिलाओं व पुरुष दोनों थे, को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई।
वही इस संबंध में एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश में लगे निषाद पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है । हल्का बल प्रयोग की बात पर उन्होंने कहा कि कही कोई हल्का बल प्रयोग नही किया गया है।इस सम्बंध में जब सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम सिटी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया।