Breaking News

बड़ी खबर : शामली के बसेड़ा गांव में आबकारी टीम पर शराब माफिया का हमला। हमले में इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल घायल



ए कुमार

शामली ।। जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि पिकअप में सामान के नीचे शराब की सूचना पर उनकी टीम ने बिडौली चेकपोस्ट पर रोकने का प्रयास किया, तो पिकअप चालक गाड़ी लेकर बसेड़ा आ गया। गांव में भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। एक इंस्पेक्टर व पांच सिपाही घायल हो गए हैं। हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि बसेड़ा में आबकारी टीम पर हमला हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।