पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ,आईएएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के बदले डीएम
ए कुमार
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारी बदल दिए हैं। इसी के साथ प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद के मंडलायुक्त के भी तबादले किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना इसी माह जारी होने से पहले राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के जरिये चार मंडलों में नए आयुक्तों और छह जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती के साथ कई अन्य अफसर भी इधर से उधर किये गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है । संजय गोयल : सचिव राजस्व, राहत आयुक्त व सचिव बेसिक शिक्षा को आयुक्त प्रयागराज मंडल , आर. रमेश कुमार आयुक्त प्रयागराज मंडल को आयुक्त बरेली मंडल , सुरेंद्र सिंह सचिव मुख्यमंत्री को आयुक्त मेरठ मंडल , आंजनेय कुमार सिंह डीएम रामपुर को प्रभारी आयुक्त मुरादाबाद मंडल ,रविंद्र कुमार मंदर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन को डीएम रामपुर , दीपा रंजन अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ को डीएम बदायूं ,शुभ्रांत शुक्ला विशेष सचिव मुख्यमंत्री को डीएम चित्रकूट , आशुतोष निरंजन ,डीएम बस्ती को डीएम देवरिया ,सौम्या अग्रवाल प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा को डीएम बस्ती 10 और जितेंद्र प्रताप सिंह निदेशक मंडी परिषद को डीएम कानपुर देहात बनाया गया है ।